- Advertisement -
बीड़/चंबा। पैराग्लाइडिंग (Paragliding) से आसमान को छूने की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश में साहसिक पर्यटन गतिविधि पैराग्लाइडिंग दो माह बाद आज से शुरू हो गई है। पैराग्लाइडिंग पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाई गई रोक दो माह बाद आज से हट गई। जिला कांगड़ा के बीड़-बिलिंग, मनाली के सोलंगनाला, चंबा के खज्जियार और धर्मशाला समेत प्रदेश के अन्य जिलों के पर्यटन क्षेत्रों में पैराग्लाइडिंग शुरू हो गई। बता दें कि बरसाती मौसम के चलते पर्यटन विभाग (Tourism department) ने दो माह तक पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई थी। आज सुबह बिलिंग टेकऑफ प्वाइंट से तीन मानव परिंदों ने उड़ान भरी, लेकिन उसके बाद मौसम खराब होने के चलते इसे रोकना पड़ा।
वहीं, कोरोना काल में साहसिक खेल शुरू होने से पर्यटन गतिविधियों (Tourist Activities) को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश के होटल पर्यटकों के लिए खोलने के बाद सैलानियों ने हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया है। पर्यटन नगरी खज्जियार में करीब 80 पैराग्लाडर पायलटों के पास लाइसेंस हैं। कोरोना (Corona) के चलते मार्च से पर्यटन स्थल खज्जियार में पर्यटकों सहित जिले के लोगों की आमद कम हुई है। इसके बाद पर्यटन विभाग ने साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी थी। पैराग्लाइडरों को उम्मीद है कि साहसिक गतिविधियां शुरू होने से आने वाले दिनों में सैलानी पर्यटक स्थल खज्जियार का रुख करेंगे।
- Advertisement -