-
Advertisement
विवाहिता की मौत पर हंगामा, मायके वाले बोले-बेटी को मारा
बिलासपुर। घुमारवीं (Ghumarwin) में एक विवाहिता की मौत होने पर मायके (Parents) वाले आक्रोशित हो उठे हैं। जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय नीलम कुमारी (Neelam Kumari) पिछले कल बीमार हुई थी। उसे बीमारी की हालत में एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) में भर्ती करवाया गया था मगर उसे बचाया नहीं जा सका। जैसे ही इस बात का पता उसके मायके वालों को चला तो उन्होंने अस्पताल (Hospital) में पहुंचकर खूब हंगामा किया और ससुरालियों पर बेटी को मारने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि उसकी शादी कोठी पंचायत (Kothi Panchayat) के तहत आने वाले गांव राओ में करीब सात साल पहले हुई थी।
यह भी पढ़ें:जवाली में फिलिंग स्टेशन के पास पेंटर की लाश, छतीसगढ़ का रहने वाला था
वर्ष 2016 में भी उससे मारपीट हुई थी जिसकी शिकायत घुमारवीं थाने (Ghumarwin Police Station) में करवाई गई थी। बीच में सुलह हो गई थी और वह तब से लेकर अपने ससुराल में रह रही थी। पिछले कल रात को उसकी तबीयत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने एम्स बिलासपुर में दाखिल करवा दिया मगर वह बच नहीं सकी। बताया जा रहा है कि वह पहले भी थोड़ी बीमार रहती थी। वहीं मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या बीमारी से नहीं हुई है उसकी ससुरालियों ने हत्या कर दी है। वहीं मायकेवालों का आरोप है कि उन्होंने उसके शरीर पर कुछ निशान देखे हैं और उन्हें पक्का विश्वास है कि उसे मारा गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उधर सुबह शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए ले जाया गया है। ससुराल वालों ने खूब हंगामा किया और पुलिस को एक शिकायत पत्र भी दिया है। वहीं इस संबंध में एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि विवाहिता की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।