-
Advertisement
मंडी हादसाः घायल बेटी ने आईजीएमसी में तोड़ा दम, माता-पिता की रविवार को हुई थी मौत
मंडी जिला में रविवार को हुए एक सड़क हादसे(Road accident) में पांच सदस्यों का परिवार पूरी तरह से बिखर गया है। कार हादसे ने पहले माता-पिता छीने और आज सुबह बड़ी बेटी की मौत हो गई। अप परिवार में केवल दो छोटे बच्चे रह गए हैं। वे दोनों भी घायल है और कुल्लू अस्पताल ( Kullu Hospital)में उपचाराधीन है। कार हादसे में घायल 11 वर्षीय अक्षरा को आईजीएमसी ( IGMC)रेफर किया था , जहां पर देर रात उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-चंबा के बाद मंडी में भी दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत, तीन घायल
जिला मंडी के औट थाना के तहत शाला गांव के रहने वाले गीतानंद और डिंपल रविवार को अपने तीन बच्चों के साथ गणेश मंदिर जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर इनकी कार खाई में गिर गई। हादसे में गीतानंद और डिंपल की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन बच्चो अक्षरा(11) , दीक्षा (9) और भुवनेश्वर(5) घायल हुए थे। तीनों घायल बच्चों को कुल्लू अस्पताल ले जाया गया था। यहां से अक्षरा की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। देर रात को अक्षरा ने दम तोड़ दिया।औट थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि लड़की की मौत की सूचना के बाद शिमला में ही उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पंचायत प्रधान नीला देवी ने कहा कि लड़की का शव गांव में पहुंचने पर देर शाम तक उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रभावित परिवार और दोनों बच्चों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।