-
Advertisement
Himachal: 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा पटवारी, जानिए पूरा मामला
बिलासपुर। हिमाचल (Himachal) के जिला बिलासपुर (Bilaspur) में विजिलेंस टीम (Vigilance Team) ने आज एक पटवारी (Patwari) को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (Arrest) किया है। विजिलेंस टीम ने तहसील झंडुता के तहत आने वाले पटवार वृत झबोला के पटवारी पंकज कुमार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार के इस मामले का पटाक्षेप शिकायतकर्ता सुशील कुमार पुत्र हेमराज निवासी गांव व डाकघर दसलेहड़ा तहसील झंडुता की शिकायत के बाद हुआ है। विजिलेंस को दिए शिकायत पत्र में शिकायतकर्त्ता ने कहा है कि कुछ समय पूर्व उसने तलाई में जमीन खरीदी थी। जमीन का विक्रय पत्र बनने के उपरांत विक्रय पत्र पटवार सर्कल झबोला के पटवारी पंकज कुमार के पास दर्ज करने के लिए पेश किया। उसके बाद राजस्व अधिकारी (Revenue Officer) द्वारा इस जमीन का इंतकाल खरीददार के नाम अमल में लाया जा चुका था। इंतकाल हो जाने के उपरांत मामले के आरोपी पंकज कुमार ने रिश्वत लेने का एक झूठा जाल बुना।
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड एसपी की बेटी हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, दो खातों से निकाली रकम
जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग (Revenue Department) का ऑडिट झंडुता में चल रहा है। मामले के आरोपी पटवारी ने सुशील कुमार को कहा कि बाहर से आई हुई ऑडिट टीम ने उसके विक्रय पत्र को लेकर ढाई लाख रुपये जुर्माना तय कर रखा है। पटवारी ने शिकायतकर्ता को कहा कि यदि वह (शिकायतकर्ता) उसे 50 हजार रुपए देता है, तो इस मामले की वह सेटलमेंट करवा देगा। शिकायतकर्ता ने हल्का पटवारी (Patwari) को कहा कि वह इतनी भारी-भरकम रकम देने में असमर्थ है। इस पर पटवारी ने कहा कि उसे 40 हजार रुपये तो देने ही पड़ेंगे। शिकायतकर्ता ने इस सारी बातचीत को अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर रिकॉर्ड कर लिया। मामले की शिकायत विजिलेंस से कर दी। आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता को पैसे देने के लिए झंडुता तहसील की तरफ बुलाया। विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शिकायतकर्ता जब तहसील परिसर के समीपवर्ती सड़क पर पहुंचा तो पटवारी वहां पर मौजूद था। शिकायतकर्ता ने जैसे ही रिश्वत की राशि पटवारी को सौंपी तो विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया। विजिलेंस की टीम ने पटवारी के पास से 40 हजार रुपये भी बरामद कर लिए। आरोपी पटवारी पंकज कुमार झंडुता के गांव वांडा का रहने वाला है। पटवारी अभी तक अनुबंध पर ही अपनी सेवाएं दे रहा था। इस पटवारी के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…