-
Advertisement
हिमाचल पहुंचे कांग्रेस के बड़े नेता, बीजेपी पर निशाना साधते गारंटियों पर कह दी बड़ी बात
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) काफी अक्रामक दिख रही है। कांग्रेस के कई बड़े नेता हिमाचल का रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते ने शिमला में बीजेपी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 10 संकल्पों को लेकर हिमाचल प्रदेश के लोगों को गारंटी दी है। कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी दी है उन्हें पूरा करके दिखाया जाएगा। कांग्रेस पार्टी बीजेपी की तरह जुमलेबाजी नहीं करती है। पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास अर्थशास्त्रियों की बड़ी फौज है। उन्हीं के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश में 10 गारंटियों को पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह बोली: सीएम जयराम को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए- ना कि कांग्रेस की
पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने कहा कि सत्ता में आने के बाद अगर 10 दिन में ओल्ड पेंशन योजना बहाल नहीं होती है तो 11वें दिन लोग कांग्रेस से प्रश्न कर सकते हैं कि क्यों बहाल नहीं हुई। कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी (Guarantee) दी है वो कांग्रेस शासित राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार ने लागू कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए 10 गारंटी दी है और कांग्रेस की दस गारंटी पर बीजेपी (BJP) को क्यों जलन हो रही है। बीजेपी अपने पांच साल का लेखा जोखा दे, उसकी बात करे और बताए कि मेनिफेस्टो (Manifesto) को कितना लागू किया। कांग्रेस पार्टी ने ही 1947 से लेकर विकास के कार्य किए हैं। बीजेपी ने तो केवल झूठा प्रचार प्रसार और पोस्टर ही लगाए हैं।
वहीं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनाते (Congress national spokesperson Supriya Shrinate) ने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए और आर्थिक जानकारों की सलाह के बाद ही 10 गारंटियों का ऐलान किया है। मंहगाई, बेरोजगारी, किसान बागवान से लेकर महिलाओं और अन्य वर्गों का विशेष ख्याल रखा गया है। बीजेपी केवल जुमलेबाजी करने में माहिर है, लेकिन कांग्रेस पार्टी में जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा भी किया है और हिमाचल प्रदेश में भी जो गारंटी कांग्रेस पार्टी ने दी है उसे पूरा किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group