-
Advertisement
पीएम मोदी को देखने का जुनून, बर्फबारी में काजा से तीन दिन पैदल सफर कर पहुंचे लोग
मंडी। छोटी काशी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Naren को देखने और उन्हें सुनने के लिए पूरे प्रदेश भर के लोग मंडी पहुंचे थे। लेकिन इसमें खास बात यह है कि लाहुल स्पीति के काजा से तीन दिन पैदल चल कर करीब 150 लोग मंडी (Mandi) पहुंचे। इन लोगों का उत्साह यहां हो रही बर्फबारी भी नहीं रोक पाई। तेंजिन, प्रेम सिंह, रमेश चंद ने बताया किया पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए काजा के लोगों में भारी उत्साह था। इसलिए मौसम खराब होने के बावजूद वह लोग बसों के जरिए तीन दिन पहले ही काजा (Kaza) से निकल आए, हालांकि बीच में हुई बर्फबारी के कारण उनको एक से डेढ़ किलोमीटर का सफर पैदल भी करना पड़ा। लेकिन आज मंडी पहुंचकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा उनको पूरी उम्मीद थी आज मौसम साफ होगा और वे अपने चहेते नेता का दीदार कर सकेंगे। इसी तरह रामपुर,आनी से भी लोगों ने एक दिन पहले ही मंडी में डेरा डाल दिया था। सुबह 8 बजे ही लोग पंडाल में बैठ गए थे। 77 वर्षीय दुर्गा राम हाथ में लाठी लिए हुए कुल्लू जिला के रुमशु से सिर्फ पीएम मोदी को देखने के लिए पहुंचे। उन्होंने ऊनी कोट और सिर पर हिमाचली टोपी पहन रखी थी।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम की पीठ थपथपा गए पीएम मोदी, सेपू बड़ी-कचौरी को भी किया याद
इस दौरान प्रदेश भर से लोग मंडी के पड्डल मैदान पहुंचे थे। लोगों की भीड़ के आगे पड्डल मैदाल भी छोटा पड़ गया। कुल्लू और मंडी जिला के लोग अपनी पारंपरिक वेषभूषा में पड्डल मैदान पहुंचे थे। कुल्लू, मंडी सहित लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) के काजा और शिमला के रामपुर के दुर्गम इलाकों के लोग भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। वहीं, हिमाचल सरकार के चार साल के जश्न के लिए मंडी पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में पीएम मोदी के फोटो व झंडे लिए पड्डल मैदान में नाटी डालते देखे गए। यहां दूरदराज के कार्यकर्ता तड़के ही पहुंच गए थे, कुछ कार्यकर्ता रात को मंडी पहुंच गए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…