-
Advertisement
स्थानीय को रोजगार ना देने पर भड़के लोग, ठप किया हाईड्रो प्रोजेक्ट का काम
चंबा। हिमाचल प्रदेश में कार्यरत विद्युत परियोजनाओं ( Power project) में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग पिछले काफी समय से उठ रही है। चंबा जिला भरमौर( Bharmour in Chamba District)में रावी नदी पर निर्माणाधीन कुठेहड़ हाईड्रो प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार ना देने के खफा ग्रामीणों ने आग गरोला में काम बंद करवा दिया। ग्रामीणों के इस कदम के बाद गरोला में पुलिस बल भी पहुंच गया। इस पर लोग भड़क गए। लोगों का आरोप है कि प्रशासन व सरकार की मिली भगत से कंपनी पुलिस के दम पर उनकी आवाज को दबा रही है।
यह भी पढ़ें: PM Modi की भगवान शिव से तुलना पर बोले राठौर, माफी मांगें मंत्री
उनका कहना है कि कंपनी प्रबंधन( company management) बाहरी लोगों को तो रोजगार दे रहा है लेकिन स्थानीय लोगों को नजर अंदाज किया जा रहा है। जाहिर है कि रात को ही पुलिस बल गरोला पहुंचना शुरु हो गया था। जबकि तहसीलदार होली शनिवार सुबह मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर काम बंद करवाया था । दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। उधर लोगों का कहना है जब कंपनी के प्रबंधन के साथ उनकी बातचीत शांति पूर्ण ढंग से चल रही थी तो पुलिस को क्यों बुलाया गया।