-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: कल जनता 18 प्रत्याशियों के भाग्य का करेगी फैसला, 8 बजे शुरू होगा मतदान
शिमला। हिमाचल में कल यानी शनिवार को एक लोकसभा (Lok Sabha) सीट और तीन विधानसभा (vidhan sabha) सीटों के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक करवाया जाएगा। मंडी लोकसभा सीट और अर्की, फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में उतर कर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें मंडी लोकसभा सीट से छह, फतेहपुर विधानसभा सीट से पांच, कोटखाई से चार और अर्की से तीन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल जनता करेगी। राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने मतदान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान कोविड नियमों के अनुसार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: ठंडे प्रदेश की गरम सियासी रिपोर्ट देने सोनिया से मिलने पहुंचे संजय दत्त
प्रदेश की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मैदान में उतरे 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 15 लाख 50 हजार 552 मतदाता करेंगे। इसमें 7 लाख 87 हजार 926 पुरुष और 7 लाख 62 हजार 626 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलाव 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र में 12 लाख 99 हजार 756 मतदाता मत (Vote) डालेंगे। अर्की विधानसभा क्षेत्र से 92609, फतेहपुर से 87222 और जुब्बल कोटखाई से 70965 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
40 मतदान केंद्रों को महिलाएं करेंगी संचालित
राज्य निर्वाचन आयोग ने चारों सीटों पर उपचुनाव के लिए कुल 2796 मतदान केंद्र बनाए हैं। मंडी संसदीय सीट पर सर्वाधिक 2365, फतेहपुर में 141, अर्की में 154 और जुब्बल कोटखाई में 136 मतदान केंद्र हैं। 48 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 276 मतदान केंद्रों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है। मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लाहुल-स्पीति जिला का टाशीगंगा मतदान केंद्र सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित है। इस मतदान केंद्र की समुद्रतल से ऊंचाई 15256 फीट है। इसी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिला कुल्लू के बंजार विाधनसभा क्षत्र का शाक्टी मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदान दल को 24 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा है। उपचुनाव के दौरान 40 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित किए गए हैं। वहीं 36 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीन मतदान केंद्रों को दिव्यांग मतदान दल संचालित कर रहे हैं।
देश के प्रथम मतदाता का कुछ इस तरह से होगा स्वागत
देश के पहले मतदाता 104 वर्षीय श्याम सरण नेगी भी शनिवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर मजबूत लोकतंत्र का संदेश देंगे। उनके स्वागत के लिए मतदान केंद्र को विशेष रूप से सजाया गया है। मंडी संसदीय उपचुनाव में देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी कल्पा में वोट डालेंगे। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम कल्पा स्वाति डोगरा ने कहा कि 12:30 बजे श्याम सरण नेगी को उनके घर कल्पा से सरकारी वाहन में सम्मानपूर्वक बूथ नंबर 51 पर लाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन सहित प्रशासन की ओर से रेड कारपेट बिछाकर और किन्नौरी वेशभूषा में पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ किन्नौरी टोपी और मफलर पहनाकर उनका स्वागत किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group