-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला में सिलेंडर भरवाने से मिलेगी निजात, अब पाइप लाइन से मिलेगी एलपीजी
ऊना। जिला मुख्यालय और उसके आसपास के ग्रामीणों को जल्द ही घरेलू गैस के सिलेंडर (Domestic Gas Cylinders) भरवाने से अब मुक्ति मिलने वाली है। जिला मुख्यालय में अब घरेलू गैस की सप्लाई पाइप लाइन (Pipeline Supply) से होने वाली है। एक तरफ जहां लोगों को बार-बार सिलेंडर भरवाने से मुक्ति मिलेगी वहीं, अब यह गैस उन्हें करीब 30 फ़ीसदी सस्ती पड़ने वाली है। दिसंबर 2021 तक जिला मुख्यालय समेत साथ लगते गांव लोअर एवं अप्पर अरनियाला, लोअर एवं अपर कोटला कलां, रामपुर और रक्कड़ कॉलोनी में इस योजना को सिरे चढ़ाने का लक्ष्य तय किया गया है।
यह भी पढ़ें: मानसून सत्र से पहले क्षत्रिय संगठन ने किया विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन
इससे पूर्व जिला के सीमांत गांव अजोली में इस परियोजना को ट्रायल आधार (Trial Basis) पर शुरू किया गया था। जिसमें करीब 250 लोगों को पाइप लाइन से घरेलू गैस के कनेक्शन (Domestic Gas Connection) आवंटित किए गए थे। ट्रायल के सफल रहने के बाद अब इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट पर जिला मुख्यालय और उसके साथ लगते गांव में शुरू कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई होने पर लोगों को घरेलू गैस वर्तमान कीमतों से करीब 30 फ़ीसदी तक सस्ती पड़ने वाली है। भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के प्रभारी अमरवीर सिंह का कहना है कि जल्द ही इस योजना को मुकम्मल किया जाएगा। दिसंबर 2021 तक जिला मुख्यालय समेत साथ लगते गांव लोअर एवं अप्पर अरनियाला, लोअर एवं अपर कोटला कलां, रामपुर और रक्कड़ कॉलोनी में इस योजना को पूरा करके लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।