-
Advertisement
हिमाचल में बाइक को टक्कर मारकर ट्रक चालक हुआ फरार, युवक की गई जान
ऊना। हिमाचल की सड़कों पर आए दिन होने वाले हादसे चिंताजनक है। सदर थाना ऊना के तहत रक्कड़ कॉलोनी स्थित शनि मंदिर के समीप एक हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र दीनानाथ निवासी नैनादेवी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से सुविधा फार्म रक्कड़ कालोनी ऊना में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रविंद्र कुमार बुधवार रात्रि बाइक पर सवार होकर ऊना से रक्कड़ कॉलोनी जा रहा था। शनि मंदिर के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद मैहतपुर की ओर फरार हो गया। हादसे में घायल रविंद्र कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर रविंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं अज्ञात ट्रक की तलाश भी शुरू कर दी है।