-
Advertisement
पतलीकुहल में फ्लाईओवर से गिरा टिप्पर एक की मौके पर गई जान ,3 गंभीर घायल
कुल्लू। जिला के मनाली उपमंडल के पतलीकुहल में टिप्पर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत( Death) हो गई जबकि तीन घायल ( injured)हुए हैं। हादसा देर शाम को हुआ। यह टिप्पर मनाली से कुल्लू ( Manali to Kullu)आ रहा कि अचानक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इस में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक की घटनास्थल पर मौत(Death)) हो गई जबकि 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: मनाली में West Bengal के पर्यटक की मौत, Kullu में सतलुज नदी में नेपाली का मिला शव
हादसे के बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ( Regional Hospital Kullu)में इलाज के लिए पहुंचाया जहां पर डॉक्टर घायलों के इलाज कर रहे हैं। हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह नेपाली मूल का बताया जा रहा है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पतली कुहल के समीप सड़क हादसा हुआ है। यहां पर टिप्पर पुल से नीचे गिरा है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन गंभीर घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है और मृतक व घायलों की पहचान की जा रही है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….