-
Advertisement

#AUS vs IND:नस्लीय टिप्पणी के फिर शिकार हुए मो सिराज, पुलिस ने बाहर भेजे 6 दर्शक
भारत व आस्ट्रेलिया ( #IndiavsAustralia)के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर से मोहम्मद सिराज ( Mohammad siraj)दर्शकों की नस्लीय टिप्पणी ( abouse)का शिकार हुए हैं। सिराज की शिकायत के बाद दर्शकों को मैदान से बाहर भेजा गया है। इससे पहले शनिवार को भी सिराज के खिलाफ दर्शकों ने इसी तरह की टिप्पणी की थी। रविवार को दूसरी पारी के दौरान जब वे बाउंड्री के पास थे तो दर्शकों में से किसी ने उन्हें लेकर टिप्पणी की । वे तुरंत टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास पहुंचे और इसके बारे में बताया।
यह भी पढ़ें: Sydney Test : पंत और जडेजा चोटिल, ऑस्ट्रेलिया को 197 रन की Lead, भारत ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
उन्होंने तुरंत अंपायर से शिकायत की। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने सिराज द्वारा चिन्हिंत किए गए दर्शकों को मैदान के बाहर भेज दिया। टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी बीसीसीआई ( BCCI) ने टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ नशे में धुत्त दर्शक द्वारा कथित नस्लीय दुर्व्यवहार के बाह आईसीसी मैच रैफरी के समक्ष सइकायत दर्ज करवाई गई है।