-
Advertisement
हिमाचलः कार में सवार होकर जा रहे थे चार लोग, हादसे में एक गई जान
हिमाचल में आए दिन हो रहे सड़क हादसे लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। कुल्लू में भुंतर तहसील के तहत एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ेः सोमभद्रा फेडरेशन ने लॉन्च किया पेय पदार्थ स्टीविया, डायबिटीज के रोगियों के लिए बेस्ट
जानकारी के अनुसार देर रात एक कार 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस कार में श्याम नगर निवासी राजू राम सहित 4 लोग सवार थे। इसी बीच जब कार सोंडाधार के पास पहुंची तो गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में राजू राम की मौत हो गई, जबकि राज ठाकुर, सूरमा व साक्षी घायल हो गए। कार गिरने का पता चलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page