-
Advertisement
हिमाचलः चौपाल के पुलबाहल में नदी में गिरा ट्रक, एक व्यक्ति की गई जान
शिमला। हिमाचल में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। शिमला जिला के चौपाल में एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- मंडीः छलांग नहीं लगाई बल्कि डंडे के वार से ब्यास नदी में गिरा था राजकुमार
जानकारी के अनुसार सोलन शिमला मार्ग पर चौपाल के पुलबाहल में रात को एक ट्रक (नंबर HP 69- 4045) दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। बिलासपुर से पुलबाहल के लिए आ रहे ट्रक में सीमेंट लदा हुआ था और पुलबाहल के निकट ही सड़क से करीब 100/150 मीटर नीचे नदी में जा गिरा है। हादसे की सूचना पुलिस को आज सुबह मिली। पुलबाहल पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ट्रक से एक व्यक्ति का शव मिला है। थाना चौपाल से पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। ट्रक में मिले शव की अभी तक पहंचान नहीं हो पाई है। इसके अलावा ट्रक में और कितने लोग सवार थे। इस की भी अभी तक जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे छानबीन की जा रही है।