-
Advertisement
हिमाचलः जीप में दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था, सड़क हादसे में गई जान
गोहर। हिमाचल प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रतिदिन हादसों की सूचना कहीं ना कहीं से मिल ही जाती है। मंडी जिला के सराज इलाके में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। यह हादसा थुनाग से तीन किलोमीटर बहलीधार स्कूल के समीप हुआ है। यहां पर एक जीप खाई में गिर गई। कुलदीप राज पुत्र जगतराम निवासी बुराला जीप (एचपी 87-0902) में सवार हो कर अपने दोस्त घनश्याम पुत्र लुहरू राम निवासी थाच को छोड़ने उसके घर जा रहा था। थुनाग से तीन किलोमीटर बहलीधार स्कूल के समीप जीप खाई में गिर गई।
हादसे कुलदीप राज की मौत हो गई जबकि घनश्याम घायल हुआ है।गाड़ी गिरने की आवाज होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को निकालकर सीएचसी थुनाग पहुंचाया। लेकिन वहां पर ताला लटका होने के कारण इनको बगस्याड़ ले जाया गया, जहां पर कुलदीप को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घनश्याम को प्राथमिक उपचार के बाद नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल को रवाना हो गई है। एसडीएम पारस अग्रवाल ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए है।