-
Advertisement
NH-5 पर तेज रफ्तार का कहरः Scooty के टक्कर मार घसीटता हुआ ले गया Truck
सोलन। जिला के कंडाघाट में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5( National Highway 5) पर एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारकर करीब 30 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। स्कूटी सवार को तुरंत शिमला आईजीएमसी अस्पताल ( IGMC Hospital)ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत( Death) हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। आज पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ेः नहीं रहे वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी रणजीत सिंह गुलेरिया, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर टिकरी मोड़ के समीप वाकनाघाट की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार व गलत दिशा में एक ट्रक ( HP13-2142) आया और वाकनाघाट की तरफ जा रही स्कूटी को टक्कर मारकर उसे घसीटता हुआ 30 मीटर के करीब सड़क किनारे कच्चे मार्ग में ले गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में घायल व्यक्ति को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से आईजीएमसी शिमला भेजा गया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस थाना कंडाघाट को दी गई पुलिस भी तुरंत मौके पर आकर छानबीन में जुट गई है। मृतक का नाम गोविंद बताया जा रहा है जिसकी आईजीएमसी शिमला में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने की है उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।