-
Advertisement

मशरूम की सब्जी ने ले ली नजाकत की जान, तीन साथियों का हालत गंभीर
सोलन। उपमंडल कसौली के तहत साथ लगते गढ़खल गांव में मशरूम की सब्जी खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन व्यक्तियों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। तीनों मरीजों को तुरन्त प्राथमिक उपचार के लिए पीएससी धर्मपुर लाया गया। जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रैफर कर दिया गया है। चारों ही व्यक्ति कसौली में कारपेंटर का कार्य करते हैं।
सोलन के कसौली में कारपेंटर का काम करते हैं सभी
जानकारी के अनुसार गढ़खल में काम करने के उपरांत नजाकत , अमरनाथ ,वीरेंद्र शर्मा व नीतीश शाम को खाने के लिए मशरूम लेकर आए थे। घर जाकर इन्होंने मशरूम की सब्जी बनाकर रात को खा ली। रात को लगभग 1:00 बजे इनमें से एक व्यक्ति की तबीयत खराब होना शुरू हुई और उल्टियां लगनी शुरू हो गई। कुछ ही समय पश्चात अन्य सभी की भी तबीयत बुरी तरह बिगड़नी शुरू हो गई। जिन्होंने सुबह 5:00 बजे के करीब 108 एम्बुलेंस को फोन किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों की टीम ने उपचार शुरू किया। लेकिन उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य मरीजों के बिगड़ते हालत को देखते हुए क्षेत्रीय अस्पताल आगामी इलाज के लिए रैफर किया गया है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की है। मृतक की पहचान नजाकत (35 साल) निवासी मकान नंबर 385 नजदीक शीतला माता मंदिर गांव सुकेतरी पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है
जबकि 35 वर्षीय अमरनाथ शर्मा गांव नरहेई डाकघर बादी तहसील कुलवर जिला आरा भोजपुर बिहार, वीरेंद्र शर्मा ( 44) जोगपट्टी डाकघर व तहसील जोगापट्टी जिला बेतिहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार तथा नीतीश 16) निवासी जोगपट्टी डाकघर व तहसील जोगापट्टी जिला बेतिहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार गंभीर है।