-
Advertisement
Himachal: यहां 12 और 13 जनवरी को ही Petrol कर लें स्टॉक, 14 से बंद रहेगा पेट्रोल पंप
केलांग। हिमखंड (Glacier) गिरने की आशंका को देखते हुए लाहुल -स्पीति (Lahaul Spiti) प्रशासन ने घाटी के एकमात्र छुरपक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) को 14 जनवरी से आगामी आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया है। एलपीएस प्रबंधन से इस संदर्भ में इनपुट मिलने के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। हालांकि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 12 और 13 जनवरी को पेट्रोल पंप खुला रहेगा। इसके बाद पंप से पेट्रोल की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो जाएगी। डीसी लाहुल-स्पीति पंकज राय (DC Lahaul-Spiti Pankaj Rai) ने बताया कि हालिया बर्फबारी के बाद पेट्रोल पंप के आसपास हिमखंड गिरने की आशंका बनी हुई है। लिहाजा एलपीएस के सुझाव पर प्रशासन छुरपक पेट्रोल पंप को 14 जनवरी से आगामी आदेश तक बंद करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Jammu-Srinagar Highway लगातार तीसरे दिन बंद, चार हज़ार से ज्यादा गाड़ियां फंसी
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक बृजेन्द्र पठानिया ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने पेट्रोल का स्टॉक करना है, उनके लिए 12 और 13 जनवरी के दिन पंप खुला रहेगा, लोग अपने लिए पेट्रोल स्टॉक कर लें। उन्होंने बताया कि फरवरी माह में हालात का जायजा लेने के बाद डीसी के आदेश से पेट्रोल पंप का संचालन फिर शुरू कर दिया जाएगा। लाहुल के तांदी संगम के समीप घाटी के एकमात्र पेट्रोल पंप का संचालन लाहुल आलू उत्पादक संघ करता है। हालांकि पेट्रोल पंप के संचालन से संबंधित शक्तियां डीसी लाहुल स्पीति के पास निहित हैं। अटल टनल खुलने के बाद घाटी के अंदुरुनी हिस्सों में छोटे वाहनों का संचालन फिर शुरू हो गया है।