-
Advertisement
इंसानों से जानवरों को खतरा, कोरोना संक्रमित मरीज रहे दूर
दुनिया भर में कोरोना (corona) का खतरा सिर्फ इंसानों को नहीं बल्कि जानवरों को भी है। जानवर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमित जानवरों से इंसानों में कोरोना फैलने का खतरा बेहद कम है। जबकि कोरोना संक्रमित इंसान से जानवर में कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है। कोरोना संक्रमित लोगों को पालतू व अन्य जानवरों से दूर रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें-यूपी में ओमीक्रोन के मिले दो केस, भारत में अब तक 111 हुए संक्रमित
स्वास्थय अधिकारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद पालतू जानवर कुत्ता, बिल्ली, खरगोश और सफेद पूंछ वाले हिरण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनका कहना है कि किसी भी व्यक्ति को उसके पालतू जानवरों से संक्रमित होने का डर नहीं होना चाहिए, बल्कि अगर व्यक्ति कोरोना संक्रमित है तो जानवरों को व्यक्ति से संक्रमित होने का खतरा है। संक्रमित लोगों को अपने पालतू जानवरों (pet animals) व अन्य जीवों से दूर रहना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार, जानवरों में लक्षण भी मामूली ही दिखते हैं और सभी जानवरों में संक्रमित होने या गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा नहीं है। गौरतलब है कि अमेरिका में कुछ चिड़ियाघरों में शेरों समेत अन्य कई जानवरों का टीकाकरण (vaccination) किया गया है, जिससे पता चला कि यह जानवर कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद कोरोना वायरस की चपेट में आए थे।