-
Advertisement
आज से शुरू होंगी PG परीक्षाएं, HPU ने केंद्र की एसओपी अनुसार पूरी की तैयारियां
शिमला। कोरोना काल के बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) की पीजी परीक्षाएं (PG Exam) मंगलवार यानी आज से शुरू हो रही हैं। प्रदेशभर में स्थापित 39 परीक्षा केंद्रों में करीब 60,000 से अधिक परीक्षार्थी पेपर देंगे, जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पेपरों के लिए हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय ने केंद्र सरकार द्वारा जारी एसओपी (SOP) के अनुसार तैयारियां की हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक घंटा पहले केंद्र में पहुंचने की हिदायत जारी की गई है। वहीं छात्रों को मास्क लगाकर आना होगा। परीक्षा केंद्र के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal screening) की जाएगी उसके बाद ही परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में निर्धारित दूरी पर छात्रों को बिठाने की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें: Jobs: IBPS ने क्लर्क के 1557 पदों पर निकाली भर्ती; जानें हिमाचल के लिए हैं कितनी सीटें
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि सभी केंद्रों (Center) में परीक्षा सामग्री पहले ही पहुंचा दी गई है। ड्यूटी स्टाफ को परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा हॉल को सैनिटाइज करने के साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए हर तरह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। परीक्षा में पेश आने वाली दिक्कतों के निपटारे के लिए परीक्षा विंग में स्टाफ तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा (Exam) के लिए विवि परिसर में पीजी परीक्षार्थियों के लिए अलग-अलग ब्लॉक में सात सब सेंटर बनाए गए हैं। वहीं राजधानी स्थित सांध्य महाविद्यालय में भी परीक्षा केंद्र बनाया है। यहां सेंट बीड्स कॉलेज और ईवनिंग कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे।