- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में 26 फरवरी को होनी वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 26 फरवरी की जगह 10 मार्च को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के डीन ऑफ स्टडी ने दी है। बता दें कि 22 जनवरी को जारी नोटिस के अनुसार पीएचडी (PhD) प्रवेश परीक्षा 26 फरवरी को रखी गई थी। लेकिन, किन्हीं प्रशासनिक कारणों से 26 फरवरी को होने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा को री-शेड्यूल करते हुए 10 मार्च को तिथि तय की है। परीक्षा अब 10 मार्च को होगी।
- Advertisement -