-
Advertisement
अब ईवीएम से नहीं,बैलेट पेपर से होगा मतदान-फिर यूं सच आया सामने
देश में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान करवाने की बात समय-समय पर उठती रहती है। लेकिन चुनाव (Election) होने के साथ ही ये बात दब जाती है। इसी बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब चैनल का स्क्रीन शॉट (Screenshot of YouTube channel) जमकर वायरल हो रहा है,इसमें दावा किया गया है कि देश में अब मतदान ईवीएम (EVM) की जगह बैलेट पेपर (Ballot Paper) से होगा। आमजन के पास इस तरह का मैसेज पहुंचते ही हर कोई चौंक गया,लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक से मिली जानकारी के बाद लोगों को इस दावे की हकीकत पता चल गई।
यह भी पढ़ें- अदानी ग्रुप और ट्रक ऑपरेटरों की बैठक रही बेनतीजा, पांच मुद्दों पर नहीं बनी बात
सोशल मीडिया (Social Media) पर जो मैसेज वायरल हो रहा है,उसमें साफ कहा गया कि अब इलेक्शन कमीशन देश में फिर से बैलेट पेपर से मतदान करना शुरू करेगा। ईवीएम से होने वाली वोटिंग (Voting Through EVM) को बंद किया जा रहा है,हालांकि इस मैसेज के साथ किसी तरह का कोई वीडियो लिंक नहीं दिया गया है। वायरल हो रहे स्क्रीन शॉट का पीआईबी फैक्ट चेक किया गया तो सच्चाई सामने आई। फैक्ट चेक में पाया गया कि इलेक्शन कमीशन (Election Commission) की तरफ से ऐसा कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी अगले चुनाव पहले की तरह ईवीएम से ही होंगे। इस प्रकार के मैसेज को गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है।
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की तरफ से लोगों से भ्रामक संदेशों को फॉरवर्ड करने से मना किया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से बताया गया है कि ये दावा पूरी तरह से फर्जी है। सरकार (Government) या इलेक्शन कमीशन की तरफ से इस तरह की कोई प्लानिंग नहीं है।