-
Advertisement
जिला परिषद की बैठक में बड़ा भंगाल को एंबुलेंस दिलवाने की मांग पर दिया धरना
पंकज नरयाल, धर्मशाला। जिला परिषद कांगड़ा की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष रमेश बराड़ की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान कांगड़ा की एडीसी गंधर्वा ठाकुर और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान छोटा भंगाल में एंबुलेंस सुविधा न मिलने पर कड़ा ऐतराज जताया गया। इसी बात को लेकर जिला परिषद हॉल में धरने पर भी बैठ गई और धरने में एंबुलेंस दिलवाने की मांग उठाई। इसी मीटिंग में पार्षद पवना ठाकुर भी धरने पर बैठ गईं।
यह भी पढ़ेंः इंदु वर्मा ने जताई टिकट की दावेदारी, किया शक्ति प्रदर्शन; सैंकड़ों लोगों संग पहुंची कांग्रेस कार्यालय
इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़े खेद की बात है कि बड़ा भंगाल अति दुर्गम क्षेत्र है। मगर यहां एंबुलेंस सुविधा तक नहीं दिलवाई गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बड़ा भंगाल क्षेत्र को एंबुलेंस नहीं दी जाती तब तक धरना नहीं उठाया जाएगा। पवना ठाकुर के साथ अन्य पार्षद भी धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि सेल्फ डालने के बाद भी इस क्षेत्र को सुविधा नहीं दी गई है। वहीं इस दौरान एडीसी ने आश्वासन दिलवाया कि यह मांग पूरी की जाएगी तभी उन्होंने धरना उठाया। वहीं इस बैठक के दौरान अधिकारियों के न पहुंचने पर भी ऐतराज जताया गया।