-
Advertisement
हिमाचलः शिमला के पीयूष ने पैरा- टेबल टेनिस स्पर्धा में जीता दूसरी बार कांस्य
शिमला। राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिमला के पीयूष शर्मा ने एक बार फिर कांस्य पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम चमकाया है। उन्होंने यह तमगा दूसरी बार जीता है। व्हील चेयर से टेबल टेनिस खेलने वाले वह हिमाचल प्रदेश के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले वर्ष भी इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। वह नीदरलैंड्स में व्हील चेयर टेबल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पेशे से इंजीनियर पीयूष शर्मा ने एनआईटी हमीरपुर से डिग्री की थी और अब बंग्लुरू में एक बड़ी अमेरिकी कंपनी में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मध्यपदेश के इंदौर में संपन्न हुई राष्ट्रीय पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप में सुविधाओं और साधनों के अभाव के बावजूद अपना जलवा दिखाया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: मंडी जिला बना लाला पीसी आनंद स्टेट टेबल टेनिस रैंकिंग चैंपियन
शिमला के रहने वाले पीयूष शर्मा ने सेंट एडवर्ड स्कूल से पढ़ाई करने के बाद हमीरपुर के एनआईटी से इंजीनियरिंग में डिग्री की। पिछले दिनों प्रतिष्ठित प्लाक्शा यूनिवर्सिटी से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट फैलोशिप भी की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 15 नवंबर को उमंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पुरस्कृत किया था।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष और राज्य विकलांगता सलाहकार बोर्ड के विशेषज्ञ सदस्य पूर्व सदस्य प्रो. अजय श्रीवास्तव ने पीयूष को उसकी महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी है.