-
Advertisement
भूल जाओ 4जी-पीएम मोदी ने लॉन्च की 5जी सेवा
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश में 5जी सेवा (5G service) को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही 4जी का जमाना पीछे छूट गया है। पीएम मोदी के 5जी लॉन्च करने के बाद आज से देश के 13 शहरों में 5जी सेवा शुरू हो गई है। वर्ष 2023 तक इस सेवा से का विस्तार पूरे देश में करने की योजना है। दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम (India Mobile Congress 2022 program) के मंच से पीएम मोदी ने इस सेवा की शुरुआत की। अल्ट्रा.हाई-स्पीड इंटरनेट (Ultra-High-Speed Internet) का समर्थन करने में सक्षम, पांचवीं पीढ़ी या 5जी सेवा से भारतीय समाज एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभों को प्राप्त करेगा।
यह भी पढ़ें- आज से बदल रहे ये बड़े नियम, आम जनता की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Historic day for 21st century India! 5G technology will revolutionise the telecom sector. https://t.co/OfyAVeIY0A
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2022
ऐसी उम्मीद है, 5जी इंटरनेट सर्विस (5G internet service) में 4जी से दस गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी, जिससे लोगों को इंटरनेट एक्सेस करने और मूवी, गेम्स, ऐप और अन्य चीजों को डाउनलोड करने में बहुत ही कम समय लगेगा। मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड बढ़ने से इंटरनेट पर आधारित बहुत सारे काम और ही आसान बन जाएंगे। देश में पहले दौर में 13 शहरों में 5जी सेवा आज से शुरू हो गई है, इन शहरों में दिल्ली, बेंगलुरु,मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, (Chandigarh) चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं।