-
Advertisement
100वें जन्मदिन पर मां हीराबेन के से मिले पीएम मोदी, पैर धोकर लिया आशीर्वाद
पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी का आज 100वां जन्मदिन है। इस अवसर पर पीएम मोदी मां से मिलने के लिए भाई पंकज मोदी के आवास पहुंचे , वहां पर करीब आधे घंटे तक उन्होंने मां से मुलाकात की। पीएम मोदी जब उनसे मिले तो पहले पांव धोए, मिठाई खिलाई और गिफ्ट में शॉल भेंट की । उन्होंने अपने अनुभवों को ब्लॉग के जरिए भी साझा किया है ।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी धर्मशाला से वापस लौटे, कांगड़ा एयरपोर्ट से भरी उड़ान
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपनी मां के 100 वें जन्मदिन के अवसर पर खुशी और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने विचार लिखे और कहा कि अगर उनके पिता जीवित होते, तो उन्होंने 2022 में अपनी शताब्दी पूरी कर ली होती। मां… यह केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि यह कई तरह की भावनाओं को समेटे हुए है। आज 18 जून को मेरी मां हीराबा अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। इस विशेष दिन पर, मैंने खुशी और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कुछ विचार लिखे हैं।
इस अवसर पर गुजरात को वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में भी पूजा का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे। इसके अलावा पीएम मोदी पावागढ़ में मां काली के मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे। गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 60 मीटर सड़क का नाम बदलकर ‘पूज्य हीरा मार्ग’ रखा जाएगा। पूज्य हीरा मार्ग का नामकरण गांधीनगर नगर निगम करेगा। इससे पहले 11 मार्च को पीएम मोदी अपनी मां से अहमदाबाद में मिले थे, जब वह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे।