-
Advertisement
जहां हुआ रामसेतु का निर्माण, श्रीराम से विभीषण मिले….वहां पहुंचे पीएम मोदी
नेशनल डेस्क। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कुछ दिनों से कई मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। रविवार को पीएम मोदी तमिलनाडु के धनुषकोडी के समीप अरिचल मुनाई में पहुंचे। अरिचल मुनाई के बारे में बताया जाता है कि यहां राम सेतु (Ram Setu) का निर्माण हुआ था। राम सेतु के सहारे ही प्रभु श्री राम लंका पहुंचे थे और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी।
PM Shri @narendramodi performs Poojan at the Arichal Munai point in Dhanushkodi, the place from where the Ram Setu was built by Prabhu Shri Ram🙏⛳ pic.twitter.com/r99WJtZFyr
— BJYM (@BJYM) January 21, 2024
इसके बाद पीएम मोदी धनुषकोडी में श्री कोठंडारामस्वामी मंदिर (Kothandaramaswamy Temple) में पूजा-अर्चना की। उस कोठंडाराम का अर्थ है धनुषधारी राम। यह धनुषकोडी नामक स्थान पर मौजूद है। बताया जाता है कि यहां श्रीराम पहली बार विभीषण से मिले थे। विभीषण ने यहां प्रभु की शरण ली थी।
PM Modi retraces Ramayana Route in Tamil Nadu:
PM Modi visits Arichal Munai point, which is the place from where Ram Setu starts, then he performs puja at Sri Kothandarama Swamy temple in Dhanushkodi.
The name Kothandarama means Rama with the bow. pic.twitter.com/pFBMF4AO3q
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 21, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ‘अग्नि तीर्थ’ तट पर पहुंचे थे और यहां उन्होंने डुबकी भी लगाई थी। इसके बाद पीएम ने यहां भगवान रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा की। पीएम मोदी ने मंदिर परिसर के भीतर 22 तीर्थों में डुबकी लगाई।
Will never forget yesterday’s visit to the Arulmigu Ramanathaswamy Temple. There is timeless devotion in every part of the Temple. pic.twitter.com/bXgbz4VBtm
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2024