-
Advertisement
आज पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे पावंटा साहिब में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
पावंटा साहिब। पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल के सिरमौर जिले के पावंटा में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन का उद्घाटन करेंगे। जिस कारण बीते बुधवार को सिरमौर डीसी रामकुमार गौतम ने पावंटा साहिब पहुंच कर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. संजीव सहगल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:आजादी की कीमत क्या होती है, इसे पाकिस्तानी अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा कर बताया है
इस मौके पर डीसी रामकुमार गौतम ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 11 बजे वर्चुअल माध्यम से पावंटा साहिब सहित देश के अन्य प्रदेशों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद पावंटा क्षेत्र में अगले कई वर्षों तक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति होते रहेगी। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा।
उन्होंने जानकारी दी कि इस ऑक्सीजन प्लांट से सिविल अस्पताल में 100 बिस्तरों में सीधे पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी। अस्पताल प्रशासन को बाहर से ऑक्सीजन सिलिंडर लेने की आवश्यकता नहीं होगी। डीसी सिरमौर ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं, जिसके तहत पावंटा साहिब अस्पताल में वर्चुअल माध्यम से संवाद स्थापित करने के लिए दो बड़े स्क्रीन स्थापित किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group