-
Advertisement
टोक्यो ओलंपिक जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी से रूबरू होंगे हिमाचली बॉक्सर आशीष
सुंदरनगर। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हिमाचल (Himachal) के खिलाड़ी बॉक्सर आशीष चौधरी (Boxer Player Ashish Chaudhary) से 13 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी रुबरु होंगे। अपनी बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी मंडी के इस खिलाड़ी से उनके खेल और ओलंपिक की तैयारियों को लेकर बातचीत करेंगे। इस दौरान आशीष चौधरी के सुंदरनगर (Sundernagar) स्थित उनके परिवार में 23 जुलाई से शुरु हो रहे ओलंपिक की तैयारियों और पीएम से बातचीत को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण के बिलासपुर स्थित साई खेल छात्रावास के प्रभारी विजय नेगी ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान लाइव प्रसारण (Live Broadcast) को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। वहीं विजय नेगी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के चंडीगढ़ स्थित निदेशक की ओर से मिले निर्देशों के तहत उनके परिवार मे ओलंपिक में आशीष के मैच देखने को लेकर परिवार की तैयारियों को सांझा करने को कहा है। ताकि, आवश्यकता पड़ने पर पीएम और आशीष चौधरी की बातचीत के दौरान उनके घर के माहौल को भी इस दौरान दिखाया जा सके। पीएम देश के कुल 15 ओलंपिक खिलाड़ियों से बात करेंगे।
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ी 17 को होंगे रवाना, जाने से पहले पीएम मोदी करेंगे बातचीत
पीएम नरेंद्र मोदी संग बेटे की बातचीत को लेकर उत्साहित आशीष की माता सुनीता देवी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) आशीष के साथ ओलंपिक में उनके खेल को लेकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि आशीष ने बचपन से लेकर अभी तक जिस तरीके से मेहनत की है, उन्हें पूरा विश्वास है कि वो ओलंपिक से पदक जीतकर देश और प्रदेश के साथ अपने पिता के ओलंपिक मेडल के सपने को अवश्य साकार करेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को दिखाने के लिए उनके गांव में बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगीए ताकि इस ऐतिहासिक पल को परिवार और गांव के अन्य लोग भी देख सकें। वहीं आशीष के बड़े भाई सुरेश चौधरी ने बताया कि छोटे भाई आशीष ओलंपिक खेलने जा रहा है जिसको लेकर परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आशीष से बातचीत करेंगे इसको लेकर भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group