-
Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन कर दी बधाई, लंबी उम्र के लिए मांगी दुआ
तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा का आज (86th Birthday) 86वां जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी। मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उनके 86वें जन्मदिन पर उनको बधाई दी। मोदी ने कहा है हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज स्थित अपने आवास से डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए दलाई लामा (Dalai Lama) ने उन्हें जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई देने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह मानवता की सेवा और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
यह भी पढ़ें: 86 के हुए दलाई लामा, चीन मानता है अलगाववादी , लेकिन भारत में वो 62 साल से रह रहे
Spoke on phone to His Holiness the @DalaiLama to convey greetings on his 86th birthday. We wish him a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021
वहीं, निर्वासित तिब्बती सरकार ने इस अवसर पर चीन से अपील की कि वह दलाई लामा को बिना किसी पूर्व शर्त के तीर्थ यात्रा पर तिब्बत जाने की अनुमति दे। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने आज मैक्लोडगंज में 14वें दलाई लामा का 86वां जन्मदिन मनाया। सिक्योंग-राजनीतिक नेता, सीटीए अध्यक्ष, पेंपा सिरिंग (Penpa Tsering) ने इस अवसर पर केक काटा व कशाग (तिब्बती सचिवालय) का आधिकारिक बयान पढ़ा। अपने भाषण के दौरान सिक्योंग ने चीनी (China) सरकार से बिना किसी पूर्व शर्त के दलाई लामा को तिब्बत और चीन तीर्थयात्रा (Pilgrimage) पर आमंत्रित करने की अपील की।
निर्वासित तिब्बती सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता तेनज़िन लक्ष्य ने कहा कि, जैसा कि सिक्योंग ने पहले ही उल्लेख किया है क्योंकि परम पावन एकमात्र व्यक्ति हैं जो चीन तिब्बत संबंधों में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं, इसलिए उन्होंने अपने बयान में कहा कि चीन को चाहिए बिना किसी पूर्व शर्त के परम पावन को तीर्थयात्रा पर आमंत्रित करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…