-
Advertisement
वेंटीलेटर्स का उपयोग ना होने पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, घर-घर टेस्टिंग का दिया निर्देश
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में कोविड -19 ( COVID-19) की वर्तमान स्थिति और देश में चल रहे टीकाकरण अभियान ( Vaccination campaign) पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने गांवों में घर -घर जा कर सर्वे और टेस्ट करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आशा वर्कर्स व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने को भी कहा।
ये भी पढ़ेः कोरोना कर्फ्यू में Himachal के इस MLA का अलग अंदाज, मक्की की बिजाई के लिए चलाया हल
पीएम ने कुछ राज्यों में वेंटीलेटर्स( Ventilators) के इस्तेमाल ना होने की खबरों का कड़ा संज्ञान लिया और नाराजगी भी जताई। । पीएम ने निर्देश दिए कि केंद्र की ओर से दिए गए वेंटीलेटर की स्थापना और संचालन का तत्काल ऑडिट किया जाना चाहिए। अगर जरूरी हो तो स्वास्थ्य कर्मियों को वेंटीलेटर के संचालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। पीएम ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आक्सीजन की आपूर्ति( Oxygen supply)का वितरण सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने पीएम को बताया कि देश में कोरोना टेस्ट की सफ्तार तेज कर दी गई है। मार्च माह में जहां पर एक सप्ताह में 50 लाख कोरोना टेस्ट होते थे , वह अब बढ़कर 1.3 करोड़ प्रति सप्ताह होने लगे हैं। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने पीएम को घटता पॉजिटिविटी दर और बढ़ रही रिकवरी दर के बारे में भी जानकारी दी।