-
Advertisement
इकतारा औऱ डफली के साथ गाया हिमाचली लोकगीत, PM Modi को भी भाया अंदाज
नई दिल्ली। हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है। यहां पर लोग कई तरह के टैलेंट के साथ दुनिया में अपना नाम बनाने में पीछे नहीं हैं। इन लोगों के वीडियो भी सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल होते रहते हैं। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो कलाकार हैं जो भोलनाथ पर आधारित हिमाचल का एक लोकगीत (Himachali folk songs) गा रहे हैं। यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को किसी ने ट्विटर पर शेयर किया था जिसे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शेयर भी किया है। पीएम नरेंद्र मोदी को ये कलाकार खूब पसंद आए और उन्होंने इनकी तारीफ की।
यह भी पढ़ें: कोरोना का टीका लगवाने पहुंचा पुलिस जवान, नर्स के छूने से हुई गुदगुदी तो हंस-हंसकर मचाया बवाल
बहुत बढ़िया! https://t.co/55ViOzefjQ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2021
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत बत्तख, अरुणाचल के CM Pema Khandu ने शेयर किया Video
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक भगवान शंकर पर आधारित हिमाचल का एक लोकगीत गा रहे हैं। गाना गाने के साथ एक युवक इकतारा बजा रहा है और दूसरा डफली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तैमूर का जीजा नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। जिसे पीएम मोदी ने रीट्वीट किया।
No dearth of talent in country. Just not been given ample oppurtunity. This is defence colony Kotla redlight, New Delhi. Most countries pick and groom talent from this age. With your suport sir, she can be our next best gymnast 🙏 pic.twitter.com/wO2q25cVIG
— Amin Ali (@aminali83) March 9, 2021
पीएम मोदी वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ” बहुत बढ़िया।” सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो में नजर आ रहे दोनों लोक गायकों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बहुत बढ़िया!
गावो की छिपी हुई ऐसी प्रतिभाओ को आगे बढ़ने का सुअवसर प्राप्त होना चाहिए जो आज बीजेपी के सुशासन मे ही सम्भव है!
👍👍👌👌
जय हिंद!
जय भारत!— Rachana puranik (@rachana_puranik) March 10, 2021