-
Advertisement
मंडी रैली में बारिश ने डाला खललः पीएम मोदी वर्चुअली कर रहे संबोधित
मंडी।पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश दौरे में बारिश ने खलल डाल दिया। पीएम मोदी का मंडी दौरा रद हो गया है। इस समय पीएम मोदी मंडी में वर्चुअली कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। कार्यकर्ता बारिश से बचने के लिए कुर्सियां सिर पर उठा कर पीएम के संबोधन को सुन रहे हैं। पीएम चंडीगढ़ से वायु सेना के हेलीकाप्टर में मंडी के कांगनीधार हेलीपैड पर पहुंचना था। लेकिन चंडीगढ़ में भारी बारिश ने पीएम मोदी की राह रोक दी।
आज सुबह पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर युवा विजय संकल्प रैली के लिए में पहुंचने की उत्सुकता जाहिर की। पीएम ने ऊर्जावान युवा कार्यकर्ताओं की तारीफ की।
Looking forward to being among our energetic Karyakartas at the @BJYM Yuva Vijay Sankalp Rally in Mandi, Himachal Pradesh today. The NDA government has undertaken various initiatives aimed at empowering our Yuva Shakti and ensuring they become self-reliant.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2022
मंडी में पड्डल मैदान युवाओं से भरा हुआ है। लगातार ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं। मंच से लगातार देव कमरुनाग का भजन बजाया जा रहा है। देव कमरुनाग को बारिश का देवता भी कहा जाता है। सुबह बारिश शुरू हो गई थी। लेकिन अब बारिश का दौर थम गया है व बादल भी छंटने लगे हैं।
भाजयुमो के इस कार्यक्रम के लिए एक लाख युवाओं का टारगेट बीजेपी ने रखा है। सुबह से हल्की बारिश के बावजूद युवाओं में पीएम मोदी को सुनने के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है। युवा बड़ी संख्या में सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पह बाजे-गाजे के साथ पहुंच गए हैं।
छोटी काशी मंडी आज पिछले नौ वर्षों में देश के किसी पीएम का पांचवीं बार इस्तकबाल कर रही है । जबकि बतौर पीएम नरेंद्र मोदी की यह चौथी रैली है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group