-
Advertisement
जहरीली शराब मामलाः पुलिस ने पालमपुर, बैजनाथ और सुंदरनगर से 3 को किया गिरफ्तार
सुंदरनगर। सीएम जयराम के गृह जिला मंडी के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत के बाद पुलिस लगातार एक्शन में है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन तीन लोगों को पुलिस ने पालमपुर, बैजनाथ और सुंदरनगर के मलोह क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अवैध शराब कारोबार के बड़े माफिया बताए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: आत्मदाह की धमकी के बीच इस पुलिस सब इंस्पेक्टर ने लगा लिया फंदा, मचा हड़कंप
पुख्ता जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अवैध शराब कारोबार में पिछले लंबे समय से संलिप्त थे और अब मुख्य सरगना सहित पुलिस के हत्थे तीन लोग चढ़े हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में अब कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 7 हो गई है। वहीं मामले को लेकर अभी और लोगों पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है।
मंगलवार-और बुधवार सलापड़-कांगू में कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया गया लेकिन धीरे-धीरे लोगों की तबीयत खराब होने लगी। परिजनों उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गए। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 7 लोगों की मौत हो गई और वही अभी 12 लोग अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने इस मामले में पहले 4 लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्हें अदालत ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है। वहीं मामले में जांच के लिए कुल 9 सदस्य की एसआईटी का भी गठन किया गया है।