-
Advertisement
हिमाचल में दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का पुलिस ने काटा चालान, कर रहे थे गंभीर अपराध
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला (Sirmaur District) में पुलिस ने अपनी दुल्हन को लेकर जा रहे दूल्हे की गाड़ी का चालान काट दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई एनएच 7 पर माजरा के पास शहीद स्मारक के पास की। वहीं दुल्हन और दूल्हे की इस कार (Groom Car) का चालान पुलिस ने कार के पीछे नंबर प्लेट पर दूल्हा दुलहन का नाम लिखने को लेकर की। पुलिस ने चालान (Challan) काटने से पहले दूल्हा दुल्हन को मोटर व्हीकल एक्ट का पाठ भी पढ़ाया और उसके बाद 500 का चालान काट कर उनके हाथ में थमा दिया।
गाड़ी में नंबर प्लेट पर चिपकाया था दूल्हा दुल्हन का स्टीकर, 500 का काटा चालान
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने माजरा में शहीद स्मारक के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वहां हेलमेट, सीट बैल्ट के साथ दूसरे मोटर व्हीकल नियमों (Motor Vehicle Act) के उल्लंघन की जांच की जा रही थी। उसी समय वहां दूसरे राज्य से एक कार आई। जिसमें दूल्हा-दुल्हन सवार थे। कार की नंबर प्लेट (Number Plate) पर दूल्हा.दुल्हन के नाम का स्टीकर चिपका हुआ था। यह देखकर पुलिस ने गाड़ी को रुकवा लिया। पुलिस ने कार रुकवाई तो उसमें दूल्हा.दुल्हन के सवार होने और बारात की गाड़ी का तर्क दिया जाने लगा। हालांकि पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन को भी मोटर व्हीकल नियमों का पाठ पढ़ाया। इसके बाद चालान काटकर जुर्माना वसूला। जानकारी देते हुए एसएचओ माजरा (SHO Mazara) थाना गुरमेल सिंह ने कहा कि दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी पर यदि नंबर प्लेट के ऊपर स्टीकर लगा होगा तो जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक यह गंभीर अपराध है।