- Advertisement -
पांवटा साहिब। वन मंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की पेट्रोलिंग टीमों ने मंगलवार को मानपुर देवड़ा व मतरालियो में अवैध खनन (Illegal Mining) के मामले में पांच वाहन संचालकों पर कार्रवाई कर 1.10 लाख रुपए का जुर्माना (Fined) वसूला। जानकारी के अनुसार नदी क्षेत्रों से अवैध खनन की सूचना उच्चधिकारियों को मिल रही थी। इसके बाद अवैध खनन के लिए संवेदनशील मतरालियो व मानपुर देवड़ा क्षेत्र में टीमें भेजी गई।
पांवटा साहिब के मतरालियो क्षेत्र में वन परिक्षेत्राधिकारी विनय कुमार के नेतृत्व में वनरक्षक अनवर, मनीषा, मुद्दसिर, संदीप व वनकर्मी कीर्तन ने कार्रवाई की। जबकि, मानपुर देवड़ा क्षेत्र में वन परिक्षेत्राधिकारी मामराज के नेतृत्व में वन खंड अधिकारी रजनीश व वनरक्षक रोहित व कपिल ने कार्रवाई अमल में लाई। इस दौरान एक ट्रक व चार ट्रैक्टरों (Tractor) को अवैध रूप से खनन करने और नदी मार्ग का प्रयोग करने पर जब्त किया गया। विभाग ने जब्त किए ट्रक व ट्रैक्टर चालकों से वन क्षेत्र में अवैध ट्रेसपास व खनन पर जुर्माना वसूला। डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीश ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -