-
Advertisement
बद्दी में पकड़ाई नकली मसाले बनाने वाली कंपनी, ब्रांडेड के नाम पर धोखाधड़ी
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi Industrial Area) में रुचि मसाले बनाने वाली कंपनी के नाम पर नकली मसाले (Fake Spices) तैयार करने वाली कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है। रुचि मसाला कंपनी के संचालक की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को बद्दी की एक कंपनी (Company) में दबिश दी। कंपनी से रुचि मसाले के नाम का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट (Copy Right Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रुचि मसाला कंपनी (Ruchi Masala Company) को कुछ समय पहले अपने मसाले में खराबी की शिकायत मिली थी। जांच करने पर पता चला कि हिमाचल प्रदेश के बद्दी की एक कंपनी उनके नाम पर नकली मसाला (Duplicate Masala) बनाकर बेच रही है। चंडीगढ़ (Chandigarh) से इसके डुप्लीकेट रैपर तैयार किए जा रहे हैं। कंपनी ने प्रशासन से नकली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने डुप्लीकेट मटीरियल को सीज कर कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।