-
Advertisement
चूना खदान में अवैध खनन करने पर पुलिस ने वसूला एक लाख जुर्माना
संगड़ाह। जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल ( Sangrah Subdivision) के तहत भड़वाना गांव के समीप चल रहे चूना पत्थर( Limestone) के अवैध खनन को लेकर संगड़ाह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में डीएसपी संगड़ाह( DSP Sangrah)ने एक लाख रुपये जुर्माना ठोका है। औचक निरीक्षण के दौरान अवैध खनन( Illegal mining)करते पाए गए एक जेसीबी व दो टिप्पर आपरेटर्स( JCB and two tipper operators) पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। बताया जा रहा है कि जिस जगह खनन व्यवसायियों द्वारा खनन किया जा रहा था, सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक कई साल से वह माइन बंद पड़ी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः ड्रग इंस्पेक्टर के Personality Test की तिथि तय, कब होगा- जाने
गौरतलब है कि उपमंडल संगड़ाह में करीब 782 बीघा भूमि पर सरकारी अनुमति से चल रही पांच लीगल लाइमस्टोन माइन की आड़ में खनन माफिया कई बीघा क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान खनन माफिया में हड़कंप मच गया। डीएसपी शक्ति सिंह की अगुवाई में संगड़ाह पुलिस द्वारा पहली बार अवैध चूना पत्थर खनन के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि इससे पूर्व डीएसपी संगड़ाह ने रेणुकाजी के समीप गिरी नदी पर भी अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जा चुकी है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि भड़वाना के समीप अवैध खनन करते पाए गए एक जेसीबी मशीन व दो टिप्पर आपरेटर्स का चालान किया गया है। उनसे एक लाख जुर्माना वसूला गया है। अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group