-
Advertisement
Manali में ड्यूटी देने जा रहे पुलिस जवान की कार खाई में लुढ़की, मौके पर गई जान
कुल्लू। जिला कुल्लू में पार्वती घाटी के तहत आने वाले शाट के समीप शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) पेश आया। यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। हादसे में पुलिस जवान की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि ये पुलिस जवान मनाली में ड्यूटी के लिए जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम (Police team) भी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: चौपाल में आंग का तांडव, तीन मंजिला मकान स्वाह, चार दुकानें-12 कमरे राख
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल वेद राज जो थर्ड बटालियन पंडोह में तैनात था उसकी मनाली में अस्थायी तौर पर ड्यूटी (Duty) लगाई गई थी। शनिवार सुबह जैसे वह अपनी कार में शाट स्कूल के पास मोड़ पर पहुंचा तो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादस में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।