-
Advertisement
सिंबलबाड़ा सैंक्चुअरी में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
पांवटा साहिब। हिमाचल-हरियाणा सीमा के साथ लगते सिंबलवाड़ा सैंक्चुअरी के जंगल में पुलिस टीम को एक अज्ञात शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव को उद्यान के कर्मचारियों ने देखा और पुलिस को मामले की सूचना दी।
इसके बाद डीएसपी पांवटा साहिब माजरा पुलिस व वन्य प्राणी विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि अज्ञात मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष के आस पास है। शव काफी गल गया है। लिहाजा, शव को शिनाख्त के लिए रखा गया है। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़े:सुंदरनगर: रास्ते से जा रहा था कि सिर पर बरस पड़ी मौत