-
Advertisement
JOA-IT PaperLeak: उमा व संजीव का पुलिस रिमांड बढ़ाया, अन्य 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Hamirpur) में जेओए आईटी पेपर लीक मामले (JOA IT Paper Leak Case) में गिरफ्तार (Arrest) छह आरोपियों को आज कोर्ट (Court) में पेश किया गया। अदालत ने इनमें दो मुख्य आरोपियों उमा आजाद और संजीव शर्मा का पुलिस रिमांड 3 दिनों के लिए और बढ़ाया गया है। जबकि अन्य चारों आरोपियों निखिल, नीरज, तनु और अजय शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एएसपी रेनू शर्मा के नेतृत्व में इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि इन दो आरोपियों की पुलिस रिमांड की जरूरत थी वह मिल गया है। अभी और कई चीजों का आरोपियों से पता लगाना है। पुलिस रिमांड में अब पुलिस इस मामले को लेकर और जानकारी हासिल करेगी। इससे पहले यो सभी आरोपी 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में थे।
यह भी पढ़ें:JOA IT पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, आठ अन्य परीक्षाओं में हुई है धांधली, मिली शिकायतें
उधर पेपर लीक मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।वहीं कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करवाई गई आठ और परीक्षाओं से संबंधित शिकायतें मिली हैं। यह शिकायतें ब्यूरो के पास परीक्षाओं के संचालन में गड़बड़ियों से संबंधित हैं। इस संबंध में गत दिवस सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि एक शिकायत जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 से संबंधित है। जबकि 4 नंबर शिकायत में कुल आठ शिकायतें हैं।
इन आठ शिकायतों में सहायक अधीक्षक जेल परीक्षा, जेल कल्याण अधिकारी, हॉस्टल वार्डन, सहायक खनन निरीक्षक, स्टोर कीपर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जेई सिविल और भाषा अध्यापक की भर्ती को लेकर की गई हैं। इसके अलावा पुलिस स्टेशन हमीरपुर में भी कुछ शिकायतें मिली हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले की जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी और कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।