-
Advertisement
![Politics on Rahul Gandhi's half sleeve T-shirt](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/12/Rahul-gandi.jpg)
हरियाणा के मंत्री का सवाल-कौन सी दवाई खाते हैं राहुल जो उन्हें ठंड नहीं लगती
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं। यात्रा इन दिनों हरियाणा (Haryana) में हैं। सियासत तो राहुल की यात्रा को लेकर रोज होती है। आज हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister JP Dalal) ने राहुल गांधी की हाफ टी शर्ट (Rahul Gandhi’s half T-shirt) को लेकर सवाल पूछा है। चूंकि,ठंड में भी राहुल पिछले 107 दिनों से हाफ टी शर्ट में ही चल रहे हैं। दलाल ने पूछा है कि (Winter Season) सर्दी के मौसम में राहुल ऐसी कौन सी दवाई (Medicine) खाते हैं,जो उन्हें ठंड नहीं लगती।
यह भी पढ़ें- Big Breaking : एसपी ऑफिस नूरपुर डिनोटिफाइड नहीं होगा, सीएम सुक्खू की अफसरों को हिदायत
अगर ये फार्मूला हमारे सैनिकों को जो हिमालय पर रहते हैं,मिल जाए तो देश के प्रति उनका बड़ा योगदान होगा। दलाल ने कहा कि मैने देखा की राहुल खुद तो हाफ टी शर्ट में होते हैं,बाकि सभी गर्म कपड़ों में रहते हैं। क्योंकि वह अकेले ऐसे नेता हैं जो ठिठुरन भरी सर्दी में भी हाफ बाजू टी शर्ट में रहते हैं,तो जरूर उनके पास कोई फार्मूला होगा। वहीं,इसका जवाब देते हुए जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा है कि राहुल गांधी की (Skin is Thick) स्किन थिक है,इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती है। याद रहे कि कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई यात्रा को 108 दिन हो चुके हैं,तब से राहुल गांधी सफेद रंग की टी शर्ट (White T-shirt) में ही चल रहे हैं।