-
Advertisement
हिमाचल: कड़ी सुरक्षा में ईवीएम, वीवीपैट के साथ मतदान केंद्रों को रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha elections) का प्रचार आज थम गया है। 12 नवंबर को अब मतदान (Vote) होगा। जिसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission) के अधिकारियों ने कमर कस ली है। चुनाव आयोग के निर्देश पर आज पोलिंग पार्टियां मतदान करवाने के लिए अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं। यह अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएमए वीवीपैट तथा अन्य चुनाव सामग्री सहित के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों को गए।
यह भी पढ़ें:बड़ा भंगाल में चुनाव करवाने के लिए पोलिंग पार्टी हेलीकॉप्टर से रवाना
प्रदेश भर में कई ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के साथ कहीं पैदल सफर कर पहुंचना पड़ रहा है। तो कहीं पर नाव पर यह पोलिंग पार्टियां (Polling Teams) अपने गंतव्य को गईं। कई स्थानों पर पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री के साथ हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। वहीं लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) और पांगी जैसे क्षेत्रों में मतदान करवाना चुनाव आयोग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इसका कारण यहां पर बर्फ का पड़ना है।
चुनावों से पहले यहां पर बर्फबारी हुई है। ऐसे में पोलिंग पार्टियों को भी यहां तक पहुंचाना कठिन कार्य है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश में 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 7,235 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं जबकि शहरी क्षेत्रों में 646 मतदान केंद्र हैं। कांगड़ा जिला में सबसे अधिक 1,625 जबकि सबसे कम लाहुल-स्पीति जिला में 92 मतदान केंद्र हैं।
यहां नाव में बैठ कर मतदान केंद्र पहुंची पोलिंग टीम
जिला कांगड़ा के 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1627 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 1625 मुख्य मतदान केंद्र है। बड़ा भंगाल (Bada Bhangal) और सिद्धबाड़ी में दो उत्कृष्ट मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आज पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों को रवाना हुई। यह पोलिंग पार्टियां गुरुवार को वज़ीर राम सिंह कॉलेज, देहरी से अपने-अपने गन्तव्य स्थानों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुईं। निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) विश्रुत भारती ने बताया कि सभी 112 पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट तथा अन्य चुनाव सामग्री सहित अपने-अपने पोलिंग स्टेशन के लिये निगम की स्पेशल बसों द्वारा रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि पौंग जलाशय के बीच टापू पर स्थित 106-सथ कुठेड़ा मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टी को कड़ी सुरक्षा के बीच नाव (Boat) से भेजा गया, जोकि अपने गंतव्य पर पहुंच चुकी है। वहीं डॉक्टर निपुण जिंदल ने कहा कि जिला कांगड़ा के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए आधी टीम को बुधवार को, जबकि आधी टीम को आज हेलीकॉप्टर (Helicopter) के माध्यम से बड़ा भंगाल के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए करीब 219 टीमें रवाना की गई है, साथ ही मतदान से संबंधित सामग्री को भी भेज दिया गया है।