- Advertisement -
वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है और सभी प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से दिल की बात कह रहे हैं। अब दिल की बात कहेंगे तो कई लोगों का दिल टूटेगा भी। जरूरी नहीं कि हर लड़की या लड़का किसी के प्रपोजल का स्वीकार कर ही ले। ये तो उनकी मर्जी है उनको रिश्ता रखना है कि नहीं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन लड़के की बेवफाई या ना से नाराज लड़की ने कुछ ऐसा किया जो कोई सोच भी नहीं सकता।
😂😂😂Shiva brother please apologize to her otherwise😂😂
After going into space, these hoardings will appeared instead of the wall of China.#SiddhiHatesShiva pic.twitter.com/Rn1T9c2RCH— 🤫shhhhhhhhhhh…. Hindu so rha hai (@___unidentified) February 11, 2021
लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर के चौराहों पर ऐसे पोस्टर (Poster) लगाए गए हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। सड़कों पर लगे पोस्टर में लिखा है ‘Siddhi Hates Shiva’। इन पोस्टर को देखकर तो यही लग रहा है कि किसी लड़की को जरूर प्यार में धोखा मिला है। पोस्टर देख कर ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लड़की से किसी ने बेवफाई की है। तभी ‘शिवा’ से नफरत करने वाली ‘सिद्धी’ ने अपनी भड़ास कुछ इस तरह निकाली है। लड़की ने अपने प्रेमी से नाराजगी जताने के लिए यह नया तरीका निकाला है।
We can't ignore as this is happening in the valentine's week. So we need to talk about this.#SiddhiHatesShiva pic.twitter.com/W6eoMgy5hL
— Shabi🔥 (@qadrishabih_) February 11, 2021
गोमतीनगर, लखनऊ का ऐसा इलाका है, जो घूमने-फिरने के लिए हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहा है। इस लिहाज से यह एरिया यूथ और कपल्स (Youth and Couples) से भरा रहता है। ऐसी जगह पर ‘सिद्धी हेट्स शिवा’ के पोस्टर देखकर लोग हैरान तो हैं ही साथ ही पोस्टर के पीछे छिपी कहानी और वजह भी जानने के लिए एक्साइटेड भी हैं। हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि यह पोस्टर किसने लगवाए हैं और वह ऐसा क्यों कर रहा है, इसके पीछे वजह क्या है? शहर में लगाए गए ये पोस्टर्स सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Possibly a new web series? Heard these are also seen in other cities. What a way to market things these days#SiddhiHatesShiva pic.twitter.com/YWYQEYz5Bd
— Bunny Punia (@BunnyPunia) February 10, 2021
इन पोस्टर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कमेंट रहे हैं कि आखिर शिवा ने ऐसा क्या कर दिया कि सिद्धी उससे नफरत करने लगी और वो भी इतनी ज्यादा कि चौराहों पर पोस्टर तक लगा दिए गए, जो अब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन पोस्टर्स की तस्वीरों पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Valentine's day is coming.. jara thand rakh, Kudiye 😜 pic.twitter.com/OcJaHFVSA7
— PurohitasyaPutri/ಪುರೋಹಿತರಮಗಳು/Rach (@Bengaluruhudugi) February 11, 2021
- Advertisement -