-
Advertisement
हिमाचल: विधानसभा चुनाव से पहले आयुष विभाग में 205 डॉक्टरों की होगी भर्ती, प्रक्रिया शुरू
शिमला। हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों (Health Center) में जल्द ही चिकित्सकों की कमी पूरी होगी। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के आयुष विभाग (AYUSH Department ) में 205 डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों (Vidhan Sabha Election) ) से पहले होगी। आयुष विभाग में भरे जाने वाले इन 205 पदों में 105 पद कमीशन और 100 पद बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे। प्रदेश सरकार ने बैचवाइज आधार पर भरे जाने वाले 100 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) शुरू कर दी है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में डॉक्टरों के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रकिया जारी है। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होते ही प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में इन चिकित्सकों की नियुक्ति (Appointment of Doctors) की जाएगी। इन सभी डॉक्टरों की तैनाती प्रदेश के छह जिलों में की जाएगी। जिसमें शिमला, सोलन, कुल्लू, मंडी, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां 100 पदों पर हो रही भर्ती, 13 सितंबर से शुरू होंगे साक्षात्कार
बता दें कि प्रदेश में एलोपैथी और आयुष विभाग में लंबे समय से डॉक्टरों के पद खाली चल रहे हैं। हालांकि एलोपैथी में पहले ही 500 डॉक्टरों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अटल विश्वविद्यालय मंडी ने पहले ही 300 डॉक्टरों के पदों के लिए साक्षात्कार ले लिए हैं, जबकि अन्य 200 कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे। इसी तर्ज पर अब हिमाचल के आयुष विभाग में भी डॉक्टरों की कमी जल्द ही दूर हो जाएगी। आयुर्वेद विभाग (Department of Ayurveda) के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि आयुष विभाग में डॉक्टरों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले स्वास्थ्य संस्थानों में नए डॉक्टरों की तैनाती कर दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group