-
Advertisement
Himachal : जेबीटी शिक्षकों के भरे जाएंगे पद,काउंसलिंग का शेड्यूल जारी
Posts Of JBT Teachers Divyang Quota Will Be Filled In Himachal: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों (JBT Teachers) की कमी जल्द दूर हो सकती है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अगुवाई वाली सरकार दिव्यांग कोटे (Divyang Quota) से 187 पद जेबीटी शिक्षकों के पद भरने जा रही है। इसमें दृष्टिबाधित, सुनने की क्षमता कम रखने वाले, बहु दिव्यांगता सहित अन्य श्रेणियों से ये पद भरे जाएंगे। इसके लिए 17 से 19 दिसंबर तक काउंसलिंग होगी। इस संबंध में अधिसूचना (Notification) जारी हो चुकी है। सभी जिलों के उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा को निर्देश दिए गए हैं कि वह तय समय सीमा के भीतर काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करें। विभाग ने भर्ती के लिए रोस्टर भी जारी कर दिया है।
17 दिसंबर को मंडी, लाहुल-स्पीति, कुल्लू जिला में काउंसलिंग
विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 17 दिसंबर को मंडी, लाहुल-स्पीति, किन्नौर व कुल्लू जिला के अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होंगे। इसी तरह 18 दिसंबर को ऊना, (Kangra) कांगड़ा, हमीरपुर व चंबा व 19 दिसंबर को सोलन, बिलासपुर, शिमला व सिरमौर में (Counselling) काउंसलिंग होगी। इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों को संबंधित दस्तावेजों के साथ निदेशालय आने के लिए कहा गया है।
-संजू चौधरी