-
Advertisement
हमीरपुर में बिजली गुल होने से सब कुछ ठप, बिजली विभाग के अधिकारी ढूंढ रहे हैं “फाल्ट”
पवन धीमान। हमीरपुर शहर में 5 घंटे तक बिजली गुल रही और सरकारी कार्यालयों से लेकर निजी संस्थानों व दुकानों में सभी कामकाज ठप पड़ गया लेकिन विद्युत बोर्ड के अधिकारी आपस में इस बात को लेकर उलझे रहे कि फाल्ट ऑपरेशन की तरफ से है या सब स्टेशन की तरफ से। टेक्निकल अधिकारी लगातार फाल्ट को ढूंढते रहे लेकिन दोपहर 12:00 बजे के बाद बिजली बहाल करने को लेकर तत्परता से कार्य शुरू हो पाया। सब स्टेशन बालों का कहना था कि बिजली की तारों पर पेड़ गिरने से यह समस्या आई लेकिन ऑपरेशन वालों का कहना था कि सब स्टेशन के भीतर पैनल में ब्लास्ट होने से यह समस्या पेश आई है।
एसडीओ सुरेश कुमार का कहना था कि पेड़ वगैरा गिरने से यह समस्या आई होगी। फीडर में फास्ट आने से पैनल में आग लगी । फाल्ट को ढूंढ करके ठीक किया जा रहा है। विद्युत बोर्ड के ऑपरेशन एक्शन राजन गुप्ता का कहना था कि शहर की लाइट बंद है, इसके बारे में सब स्टेशन की ओर से कुछ नई जानकारी नहीं दी जा रही लेकिन वहां पैनल में ब्लास्ट हुआ होगा। कुछ ही देर में बिजली व्यवस्था बहाल हो जाएगी। हमीरपुर के साथ लगते अणू, नादौन, रंगस, दोसड़का, भोटा चौक, बड़ू और साथ लगते अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कल रात से नहीं है। धनेटा, जोलसपड़, पक्का भरो के पास कई जगहों पर कल रात से ही बती गुल है।
यह भी पढ़े:ठियोग के पास एनएच-5 धंसा, दो घंटे के बाद वाहनों के लिए खुला, खतरा बरकरार