-
Advertisement
प्रधान ने दी चेतावनी, पंचायत प्रतिनिधियों को परेशान किया तो नहीं होंगे विकास कार्य
नादौन। विकासखंड नादौन (Nadaun) की जोल सप्पड़ पंचायत में निर्माण कार्य को लेकर चल रहे विवाद के बीच पंचायत प्रधान ने चेतावनी दी है कि अगर पंचायत प्रतिनिधियों को परेशान करना बंद ना किया गया तो आगे से पंचायत में कोई विकास कार्य नहीं करवाया जाएगा। पंचायत प्रधान सहित समस्त जनप्रतिनिधियों ने वीडीओ नादौन अपराजिता चंदेल से बुधवार को मुलाकात करके शिकायत पत्र दिया और पंचायत का रिकॉर्ड भी चेक करवाया। पंचायत प्रधान सोमा देवी ने आरोप लगाया है कि धर्मशाला के एक व्यक्ति ने फेसबुक (Facebook) पर पंचायत को बदनाम करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने गांव के एक व्यक्ति पर 30 जुलाई तक एक मस्टरोल पर हाजिरी लगाने का आरोप लगाया है, जो कि गलत है। क्योंकि जॉब कार्ड पर 21 जुलाई से आगे कोई भी हाजरी नहीं लगी है। वहीं दर्शाए गए व्यक्ति का नाम भी गलत बताया गया है।
यह भी पढ़ें: जोल सप्पड़ पंचायत Video Viral मामलाः प्रधान की शिकायत पर FIR- जांच शुरू
सोमा देवी ने बताया कि इससे पूर्व भी कुछ युवकों ने एक वीडियो वायरल कर पंचायत पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने का प्रयास किया था। इन युवकों के विरुद्ध पंचायत द्वारा नादौन थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया है। सोमा देवी ने कहा कि इस नए मामले में वह पंचायत की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग विकास कार्यों में जानबूझ कर अड़ंगा डालने व जनप्रतिनिधियों को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत ने निर्णय लिया है कि जब तक इन मामलों की निष्पक्ष जांच व दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है, तब तक पंचायत में कोई विकास कार्य नहीं करवाया जाएगा। इस संबंध में बीडीओ नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।