-
Advertisement
हिमाचल में चल रही सत्ता परिवर्तन की लहर, बीजेपी के काम नहीं आएगी जुमलेबाजी: प्रतिभा सिंह
शिमला। हिमाचल में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है। यह लहर बीजेपी (BJP) को अपने साथ बहा ले जाएगी। यह बात गुरुवार को हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कुल्लू में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की लहर जोरों से चली है। प्रदेश में बीजेपी रिवाज बदलने की बात बार बार कह रहे हैए जबकि लोगों ने बीजेपी सरकार को बदलने का पूरा मन बना लिया है।
यह भी पढ़ें:69 राष्ट्रीय राजमार्ग बने नहीं, चंबा में रेल लाइन पहुंचाने की बात हो रही: प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह गुरुवार को मनाली व कुल्लू (Kullu) में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भुवनेश गौड़ व सुंदर ठाकुर के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि अब प्रदेश में बीजेपी की जुमलेबाजी नही चलने वाली। उन्होंने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेता केंद्र के नाम पर वोट मांग रहें है। बीजेपी के यह नेता बढ़ती महंगाई बेरोजगारी को कोई मुद्दा नही मानती।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार (Jai Ram Govt) हर मोर्चे पर विफल रही हैए यही बजह है कि उन्हें केंद्र की योजनाओं का बखान करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार की कोई भी ऐसी उपलब्धि नही है जिसके नाम पर वह वोट मांग सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज 70 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज में डूब चुका है। बीजेपी जो प्रदेश में डबल इंजन का दावा करती रही है, इसके दोनों इंजन बुरी तरह फेल हुए है। केंद्र ने प्रदेश की कोई ऐसी मदद नही की है जिससे प्रदेश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था में कोई सुधार हो पाता। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) बनते ही कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल की जाएगी, साथ ही बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से राहत देने के लिये 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की सुनिश्चित आय व बेरोजगारों को स्व रोजगार शुरू करने के लिये 680 करोड़ की एक स्टार्टअप योजना शुरू की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags