-
Advertisement
दिल्ली में सोनिया से मिली प्रतिभा सिंह, शिमला के सियासी गलियारों में हलचल तेज
शिमला। मंडी लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद नव निर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की। इस मौके पर शिमला ग्रामीण से विधायक व प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे। प्रतिभा सिंह ने मुलाकात के मौके पर सोनिया गांधी को हिमाचली टोपी और शॉल पहनाया। उन्होंने सोनिया गांधी को प्रदेश के राजनीतिक हालात से अवगत करवाया।
यह भी पढ़ें:82 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के लिए शिमला क्यों है खास, जानिए इसके पीछे की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, इस मुलाकात में प्रदेश कांग्रेस की संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। सोनिया गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुटता की बात कही। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर चुनावों की तैयारियां करे तभी चुनाव में जीत संभव होगी। वहीं, संगठन में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं होनी चाहिए।इधर, प्रतिभा सिंह के दिल्ली(Delhi) दौरे को लेकर शिमला के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हैं। गौरतलब है कि प्रतिभा सिंह मंडी से तीसरी बार जीत कर संसद भवन पहुंची हैं। इस जीत के बाद उनका राजनीतिक कद और ज्यादा बढ़ गया है। कांग्रेस में वह वरिष्ठ सांसदों की फेहरिस्त में शुमार हो गई हैं। मंडी संसदीय सीट से चुनाव जीतने के बाद प्रतिभा सिंह पहली बार दिल्ली गई है। दिल्ली में वह अन्य वरिष्ट नेताओं के साथ मुलाकात करेंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group